
पटना।
गुप्त सूचना के आधार पर परसा बाजार थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा जब्त वाहन महिंद्रा एक्सयूवी 500 है, जिसका निबंधन संख्या बीआर-09-पीई-9550 बताया गया है। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 28 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। प्रत्येक कार्टन में 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें थीं, जबकि एक कार्टन में चार अतिरिक्त बोतलें भी पाई गईं। इस प्रकार कुल 340 बोतल 750 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 255 लीटर आंकी गई है।
बरामद शराब ओल्ड मोंक एक्सएक्सएक्स रम ब्रांड की है, जिस पर केवल अरुणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु अंकित पाया गया। इसके अलावा वाहन से एक की-पैड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त वाहन चालक एवं अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस संबंध में परसा बाजार थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
