
पटना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पश्चिमी पटना में स्मैक की तस्करी का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नौबतपुर थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर गांव के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बिहटा–कन्हौली मुख्य मार्ग से आ रहे एक टेम्पु को रोका गया। तलाशी के क्रम में टेम्पु चालक के पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीयगंज निवासी 19 वर्षीय गुड्डु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने स्मैक के साथ टेम्पु और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पश्चिमी पटना के नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
