फुलवारी शरीफ। इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ, पटना द्वारा संचालित मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों की जांच की गई। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया तथा आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।
शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल की सेवाओं और डॉक्टरों के व्यवहार पर संतोष व्यक्त किया और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।
एमिरेट एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव एवं काजी ए शरियत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अंजार आलम कासमी ने कहा कि हज़रत अमीर शरिया मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी के विशेष मार्गदर्शन में मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल लगातार बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल में विभिन्न रोगों के इलाज के लिए अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के कार्यवाहक महासचिव डॉ. सैयद यासिर हबीब ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल्द ही गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी तथा इमारत ए शरिया के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अजीत कुमार की रिपोर्ट