पटना।
रामकृष्णानगर, कंकड़बाग समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में बीते करीब दस दिनों से रैपिडो बुकिंग के नाम पर लूट की लगातार घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। रात के समय लोगों को रैपिडो बुकिंग के जरिए सुनसान जगहों पर बुलाकर चाकू व हथियार का भय दिखाकर मोबाइल और नकदी लूट ली जा रही थी। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल था।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू कुमार (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता रामप्रवेश राम, निवासी सुंदर बिगहा, थाना नूरसराय, जिला नालंदा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा वह मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसके माध्यम से लूट की रकम फोन-पे के जरिए ट्रांसफर की गई थी। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक चाकू, बाइक की चाबी और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR01JP 6570) भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार इसी बाइक का इस्तेमाल लूट की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रैपिडो बुकिंग के माध्यम से लोगों को रात के समय सुनसान इलाके में बुलाता था और वहां चाकू दिखाकर मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो जाता था। आरोपी अकेले ही वारदात करता था या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों और गिरोह से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में हुई कई लूट की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।