
पटना के दानापुर से पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भू-माफिया रवि राज सिंह उर्फ सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता आया था। लगातार छापामारी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। पटना सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रवि राज सिंह उर्फ सत्येन्द्र यादव पर हत्या, अवैध कब्जा, जुआ और अन्य अपराधों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उनका कहना है कि यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता है। कार्रवाई में दानापुर थाना की टीम और सशस्त्र बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ब्यूरो रिपोर्ट
