पटना के मनेर इलाके में दिनांक 01 जनवरी 2024 को एक हाई-प्रोफाइल लूट की घटना सामने आई थी, जिसमें व्यापारी संजीत कुमार से 13 लाख 58 हजार रुपये की रकम हथियार के भय दिखाकर लूट ली गई और गोली चलाने की वारदात भी हुई थी। पुलिस ने तुरंत अनुसंधान शुरू कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 लाख 80 हजार रुपये, घटनाक्रम में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए। इससे अपराधी गिरोह के कई प्रमुख पहलुओं का पर्दाफाश हुआ और मामले में न्यायिक कार्रवाई की दिशा स्पष्ट हुई।

अगले अनुसंधान में शेष अभियुक्त, धंनजय कुमार उर्फ शंकर, जो टॉप-10 सूची में शामिल था, लंबे समय से फरार था। पुलिस को 18 दिसंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुर से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में मनेर थाना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिससे यह साबित होता है कि कानून की पकड़ अपराधियों पर लगातार बनी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट