
पटना।
बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सुभाव टोला में गत वर्ष गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मृतक अमलेश कुमार उर्फ राकेश कुमार के पिता रमेश प्रसाद के आवेदन के आधार पर नामजद अभियुक्त अवधेश राय, पुत्र स्व. लाला राय के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी और जांच की जा रही थी।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को दिनांक 18 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर गौरीचक थाना के सहयोग से अवधेश राय को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तारी में नेउरा थाना के थानाध्यक्ष जगदीप कुमार राणा, अभय कुमार, मोहित कुमार तथा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई और मामले की जांच जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट
