दानापुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर सरारी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक साधारण आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दो पड़ोसियों—सुशील राय के पुत्र और भतीजे तथा योगेन्द्र राय के परिवार—के बीच नाला विवाद को लेकर शुरू हुई बहस जल्द ही हिंसक संघर्ष में बदल गई। मारपीट और पत्थरबाजी के दौरान एक पक्ष ने अपनी पिस्टल से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए और तनावपूर्ण माहौल कायम हो गया। दोनों परिवारों के बीच वर्षों से आपसी रंजिश चली आ रही है, जो इस हिंसक घटना का प्रमुख कारण मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गश्ती दल तैनात किया गया। घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं।

थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फायरिंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन छानबीन जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने मखदुमपुर और आसपास के इलाके में सुरक्षा और आपसी विवाद को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट