बिहटा/पटना।
केंद्रीय विद्यालय आईआईटी पटना में केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय का वार्षिक समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन का संतुलित स्वरूप देखने को मिला, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों के मार्गदर्शन की स्पष्ट छाप दिखाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष एवं आईआईटी पटना के डीन प्रो. ए.के. ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था बच्चों की केवल अकादमिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके कौशल, सोच और व्यक्तित्व के विकास पर भी केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय विद्यालय इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और व्यावसायिक दक्षताओं को मजबूत करने के प्रयास भविष्य के भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी पटना के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर प्रो. संदीप आशीष शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालयी जीवन व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला होता है और केंद्रीय विद्यालयों का वातावरण बच्चों को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयकुमार झा ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और गतिविधि आधारित शिक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बीते सत्र में कक्षा दसवीं के बेहतर परीक्षा परिणामों के चलते विद्यालय को संभागीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नवाचार, रचनात्मकता और विद्यार्थियों की भागीदारी को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक मनोहारी श्रृंखला प्रस्तुत की। बालवाटिका के बच्चों के नृत्य से लेकर शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, भरतनाट्यम, पौराणिक विषयों पर आधारित नृत्य-प्रस्तुति, जल संरक्षण पर केंद्रित अंग्रेजी नाटक, सामाजिक संदेश से युक्त हिंदी एकांकी तथा कविता पाठ ने दर्शकों को प्रभावित किया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक चेतना को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया गया।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए पुरस्कारों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के समापन चरण में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. एन. के. दइया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

अंत में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय के निरंतर विकास के लिए संकल्प लिया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का औपचारिक समापन हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट