पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार (15 दिसंबर 2025) की संध्या एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक को कई गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मृतक के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं घटना के उद्भेदन के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कराया जा रहा है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और मृतक की पहचान के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट