
फुलवारी शरीफ।
कुरथौल पंचायत में बीते लगभग पांच वर्षों से अपेक्षित विकास कार्य नहीं होने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने फुलवारी शरीफ प्रखंड प्रमुख ज्योति देवी पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पंचायत अध्यक्ष विक्की कुमार उर्फ रंजीत और पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी का कहना है कि प्रखंड स्तर से सहयोग नहीं मिलने के कारण पंचायत विकास योजनाओं से वंचित रही है।
पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने बताया कि वह पूर्व में उप-प्रमुख पद के चुनाव में प्रत्याशी थीं। उनका आरोप है कि चुनाव के बाद से ही प्रखंड प्रमुख और उनके समर्थक जनप्रतिनिधियों द्वारा कुरथौल पंचायत के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया गया, जिसके चलते विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकीं
बेबी देवी के अनुसार लगातार दबाव और उपेक्षा के कारण पंचायत अध्यक्ष विक्की कुमार उर्फ रंजीत मानसिक तनाव में रहने लगे। इसी दौरान अत्यधिक तनाव के चलते उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी जान बच सकी।
पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कुरथौल पंचायत के विकास में आ रही बाधाओं के लिए प्रखंड स्तर की भूमिका जिम्मेदार है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा पंचायत में अविलंब विकास कार्य शुरू कराने की मांग की है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट

