फुलवारी शरीफ।
एम्स के समीप वृंदावन कॉलोनी, बेऊर थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो फायरिंग में तब्दील हो गया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को करीब 3:15 बजे सूचना मिली कि वृंदावन कॉलोनी में हो-हंगामा और फायरिंग हो रही है। मौके पर पहुंचने पर जांच में सामने आया कि कृपानाथ सिंह अपनी चारदीवारी से घिरी जमीन की देखरेख के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बगल में रहने वाले रामजीवन सिंह ने बेवजह विवाद शुरू कर गाली-गलौज की और अपने लाइसेंसी डीबीबीएल राइफल से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

पुलिस बल की सहायता से आरोपी रामजीवन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लाइसेंसी डीबीबीएल राइफल और तीन खोखे बरामद किए गए हैं। इस संबंध में बेऊर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डीएसपी फुलवारी शरीफ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आपसी जमीन विवाद का मामला है और फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट