पटना।
ऑल बिहार सेशिंकाई शितो-रियू कराटे-डो एसोसिएशन (ए.बी.एस.एस.के.ए .) द्वारा आयोजित के 5 ओपेन नेशनल कराटे चैंपियनशिप विनर कप 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल, एम्स के पास किया गया. प्रतियोगिता में बिहार भर से आए खिलाड़ियों ने दमखम और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन की उपस्थिति में हुआ. इसके बाद खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एसोसिएशन के खिलाड़ियों की उच्च स्तरीय तकनीक और अनुशासन की सभी ने सराहना की.

एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक शिहान गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. वहीं सेक्रेटरी शिहंदाई निशा पाल और कोषाध्यक्ष सेंशई विक्रम पाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

प्रतियोगिता के विजेताओं में आरव राज, सिमरन कुमारी, रितेश राज, महिला परमार, अन्वी, श्रिति, आराध्या, अक्षत, पल्लवी, उज्ज्वल, सक्षम, अभिनव मान और ऋषभ निराला शामिल रहे.

आयोजकों ने बताया कि संगठन की परंपरा के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया जाता है. पिछले वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नेशनल में भेजा गया था, जबकि इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है.

अजीत कुमार की रिपोर्ट