धमदाहा/पुर्णिया।
शुक्रवार को मुख्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार कनौजिया ने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सर्वप्रथम ओपीडी,आपातकालीन सेवा प्रसव कक्ष, वार्ड दवाई वितरण कक्ष,ओटी कक्ष का निरीक्षण किया। जहां ओटी कक्ष बंद पाया गया। प्रसव कक्ष में त्रुटि पाये जाने पर उन्होने कहा विगत दो माह पुर्व दिये आदेश का नहीं किया जा रहा है अनुपालन काफी असंतुष्ट दिखे एवं नाराज़गी व्यक्त करते हुए उपस्थित स्टाफ नर्स पुजा कुमारी को प्रसव कक्ष में पुन:सुधार के लिए शख्त निदेश दिये, सुधार नही होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

साथ ही प्रसव कक्ष में रोस्टर अनुसार कर्मी डियुटी पर तैनात है या नहीं, आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक डॉक्टर तौसीफ आलम को कई दिशा-निर्देश दिए। वार्ड में रोगी एवं रोगी के परिजनों से पुछताछ किए, साफ-सफाई संतोषजनक था।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार