
बिहटा/पटना।
देश भर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रहा है। शहर गांव मुहल्लों के चौक-चौराहों पर मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की प्रतिमा के अलावा सभी देवताओं और राक्षसों की प्रतिमा लगा हुआ। इनके दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर मंदिर सजा और भक्ति गीत के धुन पर पूरा देश मग्न है। इधर पटना के बिहटा में सौ के करीब मां की प्रतिमा स्थापित हुआ है, जहां पूजा पंडाल, हर चाक-चौराहों और आने जाने वाले मार्गों पर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात है। पटना जिला प्रशासन की ओर से भी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि शांति सौहार्द के बीच इस महापर्व को लोग मना सकें।
वहीं बिहटा चौक स्थित महावीर मंदिर के पास स्थापित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के लोगों के द्वारा बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं स्थानीय अंचला अधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार