फुलवारी शरीफ के खलीलपुरा मोहल्ले में एक दलित परिवार के साथ जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता मीना देवी ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि वे अपने पति के साथ हनुमान मंदिर के पास मौजूद नंदकिशोर यादव उर्फ़ सोहराई को प्रणाम कर रही थीं, तभी वह अचानक गाली-गलौज करने लगा और दोनों पर हमला कर दिया।

घटना के दौरान दंपति के बेटे सनी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे भी बुरी तरह पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कराने के निर्देश दिए गए। परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

स्थानीय लोगों और आरोपी के परिजनों का कहना है कि सोहराई अक्सर नशे की हालत में रहता है और आए दिन मोहल्ले में लोगों से विवाद करता रहता है। नशे में उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक हो जाता है।

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजीत कुमार यादव की रिपोर्ट