
पटना। गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाही बाग में स्थित एक्सप्रेसविस कोरियर सर्विस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहाँ एक पार्सल से प्रतिबंधित कफ सिरप ज़ेबाइस्कैन (100ml) की 5000 बोतलें मिलीं। बताया जा रहा है कि यह बोतलें एक विशेष कोड वाले कार्टन में पैक कर कोरियर से भेजी जा रही थीं।
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही कोरियर सेंटर पर आने वाले पैकेटों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक पैकेट संदिग्ध लगा और खोलने पर इसमें बड़ी मात्रा में अवैध दवा पाई गई। पार्सल पर दर्ज ग्राहक का नाम और पता सत्यापित करने पर भी कई अनियमितताएँ सामने आईं।
पुलिस अब इस खेप से जुड़े असली भेजने वाले और प्राप्तकर्ता की पहचान में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, संभावित आरोपी दूसरे जिले का हो सकता है, इसलिए वहाँ की पुलिस से भी संपर्क किया गया है और छापेमारी तेज कर दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का अनुमान है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किसी संगठित गिरोह की सप्लाई का हिस्सा हो सकता है।
अजीत कुमार यादव की रिपोर्ट
