
पटना।
खगौल स्थित दानापुर रेल मंडल कार्यालय प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समानता, सामाजिक न्याय और जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया। उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत है।
इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आधार राज, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) राजीव कुमार, सभी शाखा अधिकारी, रेलकर्मी तथा ECR EU, SC/ST एवं OBC एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अजीत कुमार यादव की रिपोर्ट
