पटना।
पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना ने इलाके के लोगों को दहला दिया। दीवान मोहल्ले में 50 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद पर उस समय हमला किया गया, जब वे किसी निजी काम से घर से बाहर निकले थे। जैसे ही वे गली में पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पास से गोलियां चला दीं। वारदात के बाद हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न प्रसाद को स्थानीय लोगों ने तुरंत एनएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अत्यधिक खून बहने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

घटना की जानकारी मिलते ही खाजेकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे पुरानी रंजिश का मामला मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से मोहल्ले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। मृतक के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट