
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक रिंग रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार हाइवा ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई और शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, क्षेत्र का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने में लग गई। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है।
मृतक की पहचान उमेश पासवान (52 वर्ष), पिता–सखीचंद्र पासवान, निवासी–महद्दीपुर, थाना गौरीचक, जिला पटना के रूप में की गई है। पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच, पटना भेज दिया है।
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
