पटना के अगमकुआं इलाके में सक्रिय महिलाओं को निशाना बनाने वाले ठगों के एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक ऑटो और स्कूटी पर घूमकर राह चलती महिलाओं को नकली सोने के बिस्किट दिखाकर ठगने की फिराक में हैं। सतर्क हुई पुलिस टीम ने नंदलाल छपरा मोड़ के पास घेराबंदी की और मौके से चार संदिग्धों को धर-दबोचा।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले महिलाओं को सोने जैसा दिखने वाला धातु बताते हुए बेहद कम कीमत पर बेचने का झांसा देते थे। पैसे लेने के बाद जब शिकार को शक होता या मोलभाव बिगड़ता, तो ये बदमाश धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दे देते। दबिश के दौरान पुलिस ने उनके पास से नकली बिस्किट, सात हजार रुपये नकद, तीन फोन, एक स्कूटी और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

गिरोह के सदस्यों की पहचान रुदाम, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद जोनू और मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि ये अलग-अलग इलाकों में इसी तरह की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन जुड़ा हो सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट