
बिहटा। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी पटना में वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आईआईटी पटना की भौतिक विज्ञान प्रो. शिवांगी श्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। उनका कहना था कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं को भी मजबूत करता है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयकुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि खेलकूद की गतिविधियां वर्ष भर आयोजित की जाती हैं, लेकिन वार्षिक खेलकूद दिवस बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक अवसर होता है। इस दिन चयनित खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव और आत्मविश्वास दोनों मिलता है। इस अवसर पर विभिन्न सदनों में वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सौ मीटर दौड़, चम्मच दौड़ और बोरा दौड़ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
उद्घाटन समारोह का रंगीन माहौल विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से और बढ़ गया। मशाल प्रज्ज्वलित कर विद्यार्थियों ने ज्योति को आगे बढ़ाया और शपथ ग्रहण के बाद सामूहिक मार्च-पास्ट किया। समारोह का संचालन विद्यालय की खेल शिक्षिका गीतिका अरोड़ा और राजीव कुमार पाण्डे ने किया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. जयकुमार झा और मुख्य अतिथि प्रो. शिवांगी श्री द्वारा मेडल और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट
