धमदाहा।

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप कुमार ने धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के निकट बन रहे 20 कोर्ट भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के एसी कमलेश कुमार से निर्माण कार्य से जुड़ी सभी जानकारियां लीं और नक्शे के माध्यम से भवन से संबंधित विवरण को समझा। मुख्य न्यायाधीश ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और ग्रीन पार्क भवन में चारों ओर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पहले से लगे बड़े वृक्षों को निर्माण कार्य के दौरान हटाने से रोकने की बात कही।

निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान एसी कमलेश कुमार ने मुख्य न्यायाधीश को भवन की पार्किंग, सड़क, आवास और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने अर्धनिर्मित भवन के नजदीक दो आम के फलदार वृक्ष भी रोपित किए। निरीक्षण के बाद मुख्य न्यायाधीश ने अनुमंडल कार्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय में एनुअल निरीक्षक 2025 के तहत कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया।

इस अवसर पर धमदाहा अधिवक्ता संघ में धमदाहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामाकांत झा ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत बुके देकर किया। मौके पर पूर्णिया जिला सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी, अवर न्यायाधीश धमदाहा शलेश कुमार, मुंसिफ कपिलदेव कुमार, धमदाहा एसडीओ अनुपम कुमार, डीएसपी संदीप गोल्डी, बीडीओ प्रकाश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार