फुलवारी शरीफ में सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यशाला के तहत आज विभिन्न कलात्मक विधाओं में प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें बच्चों, युवाओं और युवतियों ने नृत्य, संगीत, पेंटिंग और नाट्यकला में अपनी शानदार प्रतिभा दिखाई। पारंपरिक संस्कृति और लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

कार्यक्रम में नाट्य मंचन के रूप में “छोटी उम्र में ब्याह, नहीं पढ़ाई” नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें दहेज, बाल विवाह और नशाबंदी जैसी सामाजिक कुरीतियों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। नाटक की रचना महेश चौधरी और निर्देशन मिथिलेश कुमार पांडे ने किया। प्रतिभाशाली कलाकारों के प्रदर्शन की उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा तमंग, मोनिका राज और सौरभ राज मौजूद थे, जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों में मोहम्मद रिजवान, परवेज आलम, रणजीत कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार सिंह और प्रिया वर्णवाल शामिल रहे। संस्था के सचिव महेश चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अजीत यादव की रिपोर्ट