
पटना। बिहार के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर द अधिकार फाउंडेशन ने बिहार राज्य महिला आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि विधायक ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में महिलाओं को लेकर बेहद अशोभनीय टिप्पणी की, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग से कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकुंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधि मंडल में अजीत कुमार, प्रेम कुमार, आर्यन कुमार, रंजीत कुमार, प्रेरणा विजय और राजेश कुमार सोनी शामिल थे। संगठन का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी समाज में गलत संदेश देती है, इसलिए विधायक से सार्वजनिक माफी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
शिकायत मिलने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने फाउंडेशन को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अब पूरा मामला आयोग के पटल पर है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगे आयोग इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है।
अजीत यादव की रिपोर्ट
