पटना।

पटना एयरपोर्ट इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। जांच में पता चला कि दोनों खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर घूम रहे थे और उनके पास से फर्जी CBI पहचान पत्र बरामद हुए। उनकी मोटरसाइकिल पर भी एजेंसी का लोगो लगा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (बिहटा) और सत्यानंद कुमार (शाहपुर) के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले एक साल से फर्जी पहचान दिखाकर लोगों से ठगी कर रहे थे और उनके गिरोह में कई और सदस्य भी सक्रिय हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग बेरोजगार युवाओं को CBI में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था, साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों के दस्तावेजों में खामियां बताकर या सामान में कुछ रखकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। अभी तक इन्होंने अपने तीन साथियों—शोहेल मिर्जा), सैयद खालिद अहमद और डीके वर्मा —के नाम बताए हैं। हवाईअड्डा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पूरे नेटवर्क की पड़ताल जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट