
बिहटा/पटना।
सोन नदी किनारे हथियारों की बड़ी बरामदगी के बाद महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा आरोपी आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया। लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं और निगरानी के बीच बीते दिनों पुलिस ने मोदही गाँव के समीप छापामारी में एक बोलेरो वाहन से 03 रायफल, 102 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया था। उसी प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त बीरेन्द्र कुमार, पे०–स्व० मुखदेव सिंह, सा० दौलतपुर, थाना बिहटा, जिला पटना की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
इसी क्रम में 04.12.2025 की रात गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी बीरेन्द्र कुमार को बिहटा चौक के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, पटना के निर्देशन में बिहटा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

सीटी एसपी ममता कल्याणी ने बताया कि “पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वित कार्रवाई से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हुई। बिहटा थाना टीम ने जिस सतर्कता से ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है।”
ब्यूरो रिपोर्ट
