फुलवारी शरीफ़ के बदनाम भू–माफिया नौशाद मलिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे कोलकाता के टेंगरा थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा। देर रात जैसे ही गिरफ्तारी की सूचना फुलवारी शरीफ़ पहुंची, कई सफेदपोशों और उसके समर्थकों में हलचल मच गई। स्थानीय थाना भी इसकी जानकारी पा चुका है।

नौशाद मलिक वही शख़्स है जिसने 22 जून को बजरंगबली कॉलोनी में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग कर दहशत फैलायी थी। उस पर लंबे समय से जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूली, सट्टा कारोबार सहित कई अवैध धंधों में शामिल रहने के आरोप लगते रहे हैं। कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई गोलीबारी के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आया था।

इसके अलावा, वह इमारत शरीया के पास अनवर आलम उर्फ़ अनवर दिराहा की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में भी नामजद है। वारदात के बाद वह पुलिस की नज़रों से बचते हुए बिहार से बाहर निकल गया था, जिसके बाद से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी।

गुरुवार की शाम संयुक्त टीम ने कोलकाता के टेंगरा इलाके में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि नौशाद ने कोलकाता में एक लग्ज़री फ्लैट खरीद रखा था और हर वारदात के बाद वहीं या गोवा में जाकर छिप जाता था।

फुलवारी शरीफ़ थानाध्यक्ष मो. गुलाम शहबाज आलम ने पुष्टि की कि अनवर आलम हत्या कांड समेत कई गंभीर मामलों में नौशाद मलिक फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई संगीन केस दर्ज हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव