पटना शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर दिसंबर माह के पूर्वनिर्धारित कैलेंडर के तहत गुरुवार को लगातार चौथे दिन मल्टी-एजेंसी अभियान चलाया गया। अभियान पर स्वयं जिलाधिकारी निगरानी रख रहे हैं और अधिकारियों को फॉलो-अप टीम सक्रिय रखने तथा पुनः अतिक्रमण रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

अभियान में नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक, परिवहन, स्वास्थ्य, भवन निर्माण समेत कई विभागों की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग अंचलों में कार्रवाई की। मीठापुर सब्जी मंडी, अनिसाबाद–खोजा इमली मार्ग, पाटलिपुत्र गोलम्बर, खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग और पटना सिटी क्षेत्रों में अस्थायी ढांचों को हटाया गया, पोस्टर-बैनर निकाले गए तथा कई ठेले और निर्माण सामग्री जब्त की गई। विभिन्न अंचलों में कुल ₹1,22,200 का जुर्माना वसूला गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि अभियान में बाधा डालने वालों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज कराने एवं आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है। यातायात पुलिस को भी विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि सड़क पर बाधा उत्पन्न न हो।

विशेष अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिलाधिकारी ने पाँच-सदस्यीय निगरानी सेल का गठन किया है, जिसमें पुलिस और नगर निगम के वरीय अधिकारी शामिल हैं। यह टीम संयुक्त रूप से सभी अंचलों में चल रही कार्रवाई पर विशेष नजर रखेगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि हटाए गए क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के बाद शहर में सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन को शीर्ष प्राथमिकता मानते हुए जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को तार्किक परिणाम तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि जनहित में यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट