पटना। गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम खैरा में विशेष छापामारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने देसी चुलाई शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी। मौके से कुल 30 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद की गई, जिसे जप्त कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने छापामारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शंकर रविदास (45), निवासी देवकली, थाना धनरूआ; सुरज मांझी (35), निवासी खैरा, थाना गौरीचक; राम पुकार (25), निवासी नरमा महदीपुर, थाना फतुहा; तथा मालती देवी (45), निवासी खैरा, थाना गौरीचक के रूप में की गई है। सभी को मौके से हिरासत में लिया गया।

थाना प्रभारी के अनुसार, लंबे समय से इलाके में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। बरामद शराब को जब्त कर चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

अजीत यादव की रिपोर्ट