फुलवारी शरीफ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कल्याण कुमार ने गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान का दौरा किया और यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संस्थान की सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कलर डॉपलर ईकोकार्डियोग्राफी मशीन की खरीद के लिए 18.75 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक संस्थान को प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी संस्थान को सहयोग देने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने यह भी याद किया कि पिछले वर्ष संस्थान के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल के असामयिक निधन से सभी अत्यंत मर्माहित हुए थे। उन्होंने उन्हें बिहार के सपूत सर्वन कुमार के समान बताया।

स्वागत संबोधन में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल. बी. सिंह ने कहा कि यह अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए समर्पित है और इसे और बेहतर बनाने के लिए पूरा स्टाफ प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल का सपना था कि कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए एक अलग अस्पताल बनाया जाए, और अब महावीर किशोर कुणाल बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। इस पुनीत कार्य में कई लोग आगे बढ़कर सहयोग दे रहे हैं।

संस्थान की चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह ने सेंट्रल बैंक अध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और यहां ऐसे मरीजों का उपचार किया जाता है जिनके पास पर्याप्त आर्थिक साधन नहीं होते। गरीब मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराना ही संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यहां किसी भी मरीज को धनाभाव के कारण इलाज से वंचित नहीं किया जाता।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (प्रशासन) डॉ. बी. सन्याल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. विनीता त्रिवेदी, अपर निदेशक संजय कुमार, सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा संस्थान के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

अजीत यादव की रिपोर्ट