पटना।
बिहार की राजधानी पटना अब अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ चली है। शहर के प्रतिष्ठित डायर्च ग्रुप ने क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में आधिकारिक तौर पर कदम रख दिया है। इसकी शुरुआत एआईआईएमएस गोलंबर के समीप बने 20,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैले आधुनिक वेयरहाउस के शुभारंभ के साथ की गई, जहाँ विधिवत पूजा के बाद संचालन शुरू किया गया।

डायर्च ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार ओझा ने बताया कि कंपनी जल्द ही पटना में 20 से 30 डार्क स्टोर लॉन्च करने जा रही है। ये डार्क स्टोर मुख्य वेयरहाउस से सप्लाई लेकर ग्राहकों तक कुछ ही मिनटों में सामान पहुँचाएंगे, जिससे शहरवासियों को सुपर-फास्ट होम डिलीवरी का अनुभव मिलेगा।

ओझा ने कहा कि कंपनी का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा। इसके बाद एक समर्पित मोबाइल एप के जरिए हर घर तक क्विक कॉमर्स सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जहाँ किराना से लेकर रोजमर्रा की सभी आवश्यक वस्तुएँ मिनटों में doorstep तक पहुँचाई जाएँगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निकट भविष्य में पूरे बिहार में ऐसे और वेयरहाउस स्थापित किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को तेज सेवा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल बिहार की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अजीत यादव की रिपोर्ट