
पटना के बिहटा इलाके में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को कुछ ही घंटों के भीतर दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली वारदात बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा मार्ग पर हुई, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने युवक से सोने की चेन लूट ली और विरोध करने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, विष्णुपुरा निवासी अमन कुमार उर्फ़ मिट्ठू, पिता नागेंद्र सिंह, दोपहर करीब 12:15 बजे बिहटा से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मदर नेचर नर्सरी के पास पहुंचे, एक सिल्वर-ग्रे Yamaha FZ बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान छिपी रही।
पीड़ित के मुताबिक, बदमाशों ने अचानक उनके सिर पर पिस्टल तान दी और गले में पहनी करीब 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर फायरिंग की और पैर में गोली मारने की कोशिश की, लेकिन अमन किसी तरह बचकर भागने में सफल रहे। हल्ला करने के बावजूद बदमाश हथियार लहराते हुए बिहटा की ओर भाग निकले।
वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अपराधियों को फायरिंग करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र 35–40 वर्ष के बीच और कद मध्यम है। बाइक चलाने वाला आरोपी ग्रीन टी-शर्ट और काले पैंट में दिखाई दे रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को जब्त किया और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार
