पटना। गौरीचक थाना पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे अवैध शराब धंधे से जुड़े आरोपी बढ़हन मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़हन मांझी, पिता पूणमास मांझी, निवासी गांव लंका कछुआरा, थाना गौरीचक, जिला पटना, के खिलाफ गौरीचक थाना कांड संख्या 263/21, दिनांक 11 जुलाई 2021, बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत भी पुलिस की ऐसी सख्त कार्यवाही से स्थानीय शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है।

गौरीचक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बढ़हन मांझी अपने ही घर में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस बल ने लंका कछुआरा गांव में छापेमारी की और उसे दबोच लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बढ़हन मांझी पर अवैध शराब तैयार करने और उसकी आपूर्ति करने का आरोप है तथा वह करीब चार साल से पुलिस की पकड़ से दूर था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

अजीत यादव की रिपोर्ट