पटना। संपतचक प्रखंड के भोगीपुर (एकतापुरम) में “शराब छोड़ो–किताब उठाओ” जनअभियान के अंतर्गत विद्यार्थी चिंतन–संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। मिशन नौनिहाल सम्मान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने नशाबंदी के समर्थन में प्रभावी नारों के साथ शराब मुक्त समाज बनाने का प्रण लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई फुले और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण करके की गई। उनके आदर्शों को याद करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा से जुड़ने का संदेश दिया गया। मौके पर छात्र–छात्राओं के बीच मुफ्त अध्ययन सामग्री भी बाँटी गई।

संस्थापक सुखदेव बाबू ने अपने संबोधन में कहा—
“जब बच्चे किताबों से रिश्ता मजबूत करेंगे, तभी परिवार और समाज एक स्वस्थ तथा समर्थ दिशा में आगे बढ़ेगा।”

सामाजिक कार्यकर्ता बिनेश पासवान ने शिक्षा को परिवर्तन का साधन बताते हुए कहा कि पढ़ाई ही वह शक्ति है जो बच्चों को जागरूक बनाकर समाज को सही मार्ग दिखाती है।

कार्यक्रम में निःशुल्क कोचिंग चलाने वाली तृषा कुमारी पासवान, मिन्ता कुमारी पासवान, अनिषा कुमारी, तान्या कुमारी, स्वीटी कुमारी, शिल्पी कुमारी, तथा रंजीत कुमार, राज कुमार, आकांक्षा कुमारी, रिसु कुमारी, सुन्दरी कुमारी, मोनी कुमारी सहित अनेक बच्चे उपस्थित रहे।
अभिभावकों में बबीता देवी, पिंकी देवी, लालमोहन पासवान, हीरा पासवान, पेड़ा पासवान, शुशीला देवी, मनोज पासवान आदि शामिल हुए। सभी ने शिक्षा, सामाजिक सौहार्द और नशामुक्ति को जीवन में प्राथमिकता देने का संकल्प व्यक्त किया।

अजीत यादव की रिपोर्ट