पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी के मजदूरों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों—कल्लू और सन्नी—को पुलिस ने कल्लू परशुराय, सलेमपुर नालंदा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट का सामान उनके भाई सुजीत के पास है। पुलिस अब सुजीत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना 19 नवंबर को काजी बीघा, गौरीचक इलाके में हुई थी। उस समय सड़क निर्माण का काम चल रहा था और मजदूर अपने ठहरने के स्थान पर थे। इसी दौरान कल्लू और सन्नी ने अचानक हमला कर 5 मोबाइल फोन और 12,000 रुपये लूट लिए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी सलेमपुर, कराए परशुराय, नालंदा के निवासी हैं। दोनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और लूट का सामान उनके भाई सुजीत के पास होने की जानकारी दी। सुजीत को गिरफ्तार करने के लिए टीम सक्रिय है।

रिपोर्ट: अजीत यादव