फुलवारी शरीफ।
मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ व जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों को मिलने वाली सहूलियतों का बारीकी से जायजा लिया गया।


अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, आपातकालीन सेवा, ऑपरेशन थियेटर (ओटी) सहित सभी विभागों का क्रमवार निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि मरीजों को कम से कम समय में निबंधन, जांच और उपचार की सुविधा मिले, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।
निरीक्षण दल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पांडेय, पटना के सिविल सर्जन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने अस्पताल प्रभारी नीरज मिश्रा के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की।


निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड, जांच प्रयोगशाला और डिजिटल एक्स-रे सुविधाओं के आधुनिकीकरण, ऑपरेशन थियेटरों की संख्या बढ़ाने तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों और सर्जनों की तैनाती को लेकर गंभीर मंथन किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन कदमों से स्थानीय मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी।
अधिकारियों ने सीएचसी की वर्तमान कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां किए जा रहे सुधार मरीजों के लिए सुविधाजनक, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अजीत कुमार की रिपोर्ट