पटना। पटना गया मेन रोड एनएच-22 पर रघुनाथपुर मोड़ के पास गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालात में रोककर उसके मोबाइल की तलाशी ली। मोबाइल में देशी कट्टा का फोटो मिलने पर युवक रंजन कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर छापामारी कर एक देशी कट्टा बरामद कर लिया। बरामदगी में एक स्क्रीन टच मोबाइल भी शामिल है।

पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार रखने वालों पर प्रभावी अंकुश लगा है और इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। छापामारी दल में धनरूआ थानाध्यक्ष पु.अ.नि. आलोक कुमार शामिल थे। गिरफ्तार युवक रंजन कुमार (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता अवधेश प्रसाद, निवासी पथरहट, थाना धनरूआ, पटना को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट