पटना।

बिहार के प्राथमिक शिक्षकों ने एक बार फिर स्कूलों में शनिवार को राहत भरी व्यवस्था लागू करने की आवाज बुलंद की है। शिक्षकों का कहना है कि सप्ताह भर की व्यस्त दिनचर्या के बीच शनिवार को भी पूरा समय विद्यालय संचालन होने से उनके पारिवारिक और व्यक्तिगत दायित्व गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आज शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से मुलाकात की।

आज 27 नवंबर 2025 को संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयराम शर्मा ने शिक्षा विभाग के ए.सी.एस. श्री बी. राजेंद्र से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि शनिवार को विद्यालयों का समय मॉर्निंग शिफ्ट में बदला जाए या उसे आधे दिन का घोषित किया जाए। श्री शर्मा के अनुसार, सचिवालय को शनिवार को अवकाश रहता है, बैंकों में भी दो शनिवार बंदी का प्रावधान है, और पहले विद्यालयों में भी शनिवार को हाफ डे चलता था। लेकिन कुछ अधिकारियों के मनमाने निर्णय के चलते इसे पूर्णकालिक कर दिया गया, जिससे शिक्षकों में असंतोष बढ़ गया है।

संघ के प्रदेश सचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के ए.सी.एस. ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है और शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया है। शिक्षक नेताओं ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से देखते हुए शनिवार को हाफ डे, मॉर्निंग शिफ्ट या पूर्ण छुट्टी में से किसी एक व्यवस्था को लागू करेगी, ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके और शिक्षा व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट