
पटना।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कार लकी ड्रा महोत्सव में इस वर्ष का मुख्य पुरस्कार पायल कुमारी के नाम रहा। पायल कुमारी मूल रूप से भीमकुंड, झारखंड की रहने वाली हैं और वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई करती हैं। उनका नाम निकलते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
फुलवारी शरीफ के हारून नगर के सामने स्थित किसना डायमंड ज्वेलरी मेगा शॉप में जब पायल कुमारी का नाम बच्चे द्वारा निकाला गया, उस समय वे मौजूद नहीं थीं। इसके बाद आयोजकों ने उन्हें फोन कर विजेता बनने की जानकारी दी और बुलाया। पायल कुमारी ने बताया कि वे पटना के भूतनाथ रोड में रहती हैं और दुकान पहुँचने पर उन्हें कार की चाबी सभी औपचारिकताओं के साथ सौंप दी गई। प्रथम पुरस्कार लक्जरी कार जीतकर पायल ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने किसना डायमंड ज्वेलरी और आयोजकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान किसना कंपनी के वक्ताओं ने बताया कि हर वर्ष लकी ड्रा के माध्यम से ग्राहकों को कार और स्कूटी जैसे बड़े उपहार दिए जाते हैं। पिछले वर्ष 104 स्कूटी वितरित की गई थीं और इस वर्ष 200 से अधिक कार तथा 1000 स्कूटी वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों का विश्वास ही किसना की सबसे बड़ी ताकत है और इसी भरोसे ने ब्रांड को देशभर में तेजी से आगे बढ़ाया है।
कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी मालिक शेष कुमार, अनिकेत राज, आदित्य राज, क्लस्टर हेड विवेक सिंह और शोरूम प्रबंधक जयंत पाठक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कंपनी ने स्वच्छ भारत–किसना डायमंड मैराथन की घोषणा भी की, जो 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। इसमें लोगों से परिवार सहित शामिल होकर स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के अंत में किसना टीम ने सभी विजेताओं को बधाई दी और पायल कुमारी को मुख्य पुरस्कार मिलने पर विशेष सम्मान प्रदान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
