फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ के नया टोला मोहल्ले में शनिवार को महागठबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई राजद जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर आफताब आलम ने की। बैठक में नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान एनडीए की ओर से मतदाताओं को 10 हजार रुपये का लालच देकर वोट प्रभावित करने की कोशिश की गई, जबकि चुनाव आयोग इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा सका।

बैठक को संबोधित करते हुए आफताब आलम ने कहा कि फुलवारी नगर परिषद क्षेत्र से हर चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार को अच्छी बढ़त मिलती रही है। इस बार भी गठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास ने 9,545 मतों से बढ़त हासिल कर अपनी मजबूती साबित की। उन्होंने इसे जनता के भरोसे और संगठन की मेहनत का परिणाम बताया।

आफताब आलम ने श्याम रजक की जीत पर शुभकामनाएं देते हुए और नीतीश कुमार को दसवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि हमलोगों कि जहां भी कमियां रहीं, वहां सुधार किया जाएगा और जमीनी स्तर पर गठबंधन के नेता लगातार सक्रिय रहेंगे। बैठक में राजद प्रदेश महासचिव कौसर खान, माले के गुरुदेव, सलाउद्दीन मंसूरी, नगर अध्यक्ष गोल्डन, वसीमुल हक, टीपू सुल्तान, अमजद खान, सद्दाम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव