जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दशहरा देखने अपने मां के साथ नानी के घर आए दुधमुंहे 9 माह के बच्चे की हत्या कर झाड़ी में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना थानाक्षेत्र के भोराही टोला गांव का है।जहां बदमाशों ने 9 माह का एक मासूम बच्चा अगवा कर हत्या कर दिया गया। जहां नानी के घर में मां के साथ सो रहे 9 महीने के मासूम बच्चे की चोरी कर हत्या का अंजाम दिया गया। घटना से गुस्साएं ग्रामीण ने मुख्य सड़क फोर लाइन को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां,मौसी और नानी के साथ पलंग पर सोया हुआ था। तभी घर में घुसकर मासूम बच्चे को किसी ने चुरा लिया और उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया। रात में जब बच्चे की मां की अचानक नींद टूटी तो देखी की उनका बच्चा पलंग पर नहीं है जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार के सभी सदस्य इस बात को लेकर हैरान थे कि आखिर बच्चा कहां गया? परिजनों ने काफी देर तक खोजने की प्रयास किया गया, मगर बच्चा का कही सुराग नहीं मिल पा  रहा था इसी बीच  बच्चे की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका मिला।बच्चे की लाश मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वही घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग को जामकर यातायात को बाधित कर दिया। मौके पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, एसआई आफताब खान शस्त्र बल के साथ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और यातायात को बहाल कराया।  मृत बच्चा तीयर थाना क्षेत्र निवासी विकास यादव व मां  पूजा कुमारी का पुत्र 9 माह के मासूम बच्चा युवराज के रूप में हुई है। मां  पूजा कुमारी अपने 9 माह के बेटे को लेकर दुर्गा पूजा में अपने मायके आई हुई थी। बच्चे को लेकर रात में अपनी मां और बहन के साथ वो पलंग पर सोई हुई थी तभी छत के रास्ते किसी ने कमरे में प्रवेश कर बच्चे को उठा लिया और अगले दिन उसकी लाश झाड़ियों से मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष विगाऊ राम एसआई आफताब खान पहुंच कर पुलिस ने दोषियों पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जांच पड़ता व छानबीन शुरू कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी