धमदाहा/पूर्णिया।

तीन माताओं का सी सेक्शन सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। गुरुवार को घमदाहा अनुमंडली अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार तीन माताओं का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। वहीं एक पुरूष का हाइड्रोसील व हर्निया का ऑपरेशन किया गया। डॉ मनोज कुमार ने बताया की धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में सरकारी सुविधा अनुसार ऑपरेशन किया गया, जिनमें जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है। उन्होंने कहा सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार के द्वारा किया जाता है। सरकार के द्वारा हाइड्रोसील मुक्त बिहार योजना के तहत हाइड्रोसील का ऑपरेशन डाक्टर बागेश्वर कुमार के द्वारा किया जाता है। धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में दर्जनों की संख्या में हाइड्रोसील हर्निया किया गया है। जो एक सफल रहा है। डा० बागेश्वर के टीम में डॉक्टर मुस्ताक आलम जीएनएम रामेश्वरम प्रसाद एवं रोशन कुमार मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार