
नौबतपुर।
नौबतपुर थाना क्षेत्र के चकिया पर गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र सिकंदर कुमार से बदमाशों ने मारपीट कर सोने का चैन और घड़ी छीन लिया। इस संबंध में में मिली जानकारी की अनुसार पीड़ित के दादा ने बताया कि मैं खेत में कुछ काम कर रहा था तभी मेरा पोता मुझे पानी पिलाकर घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में चकियापर गांव निवासी अरुण कुमार, पिता स्व० प्रदीप यादव, विकास कुमार और रणविजय कुमार दोनो पिता अरुण कुमार एवं छोटेलल पिता स्वर्गीय पवन यादव ग्राम आंध्रचौकी पोखराप सभी थाना नौबतपुर ने मिलकर पिस्टल भिड़ाकर सोने का चैन और घड़ी छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित के दादा ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। वही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है और जल्द हो दोषी पर उचित कारवाई कि जायेगी।
रिपोर्ट: अवनीश कुमार जोशी