
आरा (भोजपुर)।
भारत प्लस एथनॉल नवानगर के प्रांगण में उद्योग जगत के रत्न हमारे भारत के कोहिनूर रतन टाटा जी के निधन पर एक शोक सभा और और उनके फोटो पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान उद्योगपति सह समाजसेवी अजय सिंह ने कहा रतन टाटा के निधन होने पर संपूर्ण भारत के साथ भारत प्लस एथनॉल प्लांट कर्मियों में शोक व्याप्त है। वे देश के हीरा थे।सभा का आयोजन किया गया। उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि करने वालों में उद्योगपति अजय सिंह, आर डीएस के सीएमडी प्रिंस सिंह, प्लांट के जीएम अजीत शाही, एजीएम अमरेश पांडेय, मैनेजर टिनकु सिंह, धीरज सिंह के साथ प्लांट के सैकड़ों कर्मियों ने पुष्पांजलि के द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी