
फुलवारी शरीफ: मक्का से मदीना जा रही बस के भीषण हादसे में हुई जानमाल की क्षति पर इमारत ए शरिया, बिहार, झारखंड, ओड़िशा और बंगाल के अमीर शरीयत हज़रत मौलाना अहमद वली फ़ैसल रहमानी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। हज़रत अमीरे शरीयत ने सऊदी और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए, हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँ। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस दुःख में बराबर का सहभागी हूँ और दुआ करता हूँ कि अल्लाह तआला तीर्थयात्रियों के किए गए नेक अमल को स्वीकार करे, उन्हें जन्नत का सर्वोच्च दर्जा अता फ़रमाए और परिजनों को धैर्य प्रदान करे।
इसी क्रम में ईमारत ए शरिया के नाज़िम मुफ़्ती मुहम्मद सईद-उर-रहमान क़ासिमी ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की मग़फ़िरत और प्रभावित परिवारों के लिए सब्र की दुआ की। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी केवल कुछ परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की पीड़ा है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक हैदराबाद, तेलंगाना के निवासी थे और तेलंगाना सरकार ने प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता मिल सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
