
पटना।
गोपालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक ई-रिक्शा से लगभग 80 लीटर देसी चलाई शराब बरामद की और शराब से लदा ई-रिक्शा जब्त कर लिया। इस दौरान धंधेबाज अमन कुमार, पिता प्रवेश कुमार, निवासी ग्राम मितनचक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अमन कुमार ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस के अनुसार यह शराब अवैध तरीके से इलाके में सप्लाई की जानी थी।
गोपालपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
