
आरा (भोजपुर): रविवार दोपहर आरा-छपरा फोरलेन पर जमालपुर के समीप एक पार्सल कंटेनर हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इसके कारण कंटेनर के पिछले हिस्से में आग लग गई और चालक करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मृतक चालक की पहचान सारण (छपरा) जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 21 वर्षीय आकाश कुमार, पुत्र अमर प्रसाद के रूप में हुई है। हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनील त्रिपाठी की रिपोर्ट
