पटना।
पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्र के बिहटा-लई रोड पर कलीगंज गांव के समीप हुई, जहां एक टेंपो और पिकअप वैन आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के कई यात्री उसमें फंस गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है। अमहारा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें दो की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट