
पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने ए.एन. कॉलेज, पटना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मतगणना दिवस पर विधि-व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 नवम्बर 2025 तक पूरे जिले में लागू रहेगी और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतगणना की तिथि से आचार संहिता की समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार के विजय जुलूस, सभा, धरना या प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 14 नवम्बर को सुबह 8 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। मतगणना परिसर के 100 मीटर की परिधि में चार या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह के जुटने पर रोक रहेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र, बैनर, पोस्टर, झंडा या प्रचार सामग्री लगाने की मनाही होगी। सोशल मीडिया या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ संदेश साझा करने वालों पर बीएनएसएस की धारा 163 और बीएनएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मतगणना के शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रशासन ने दो पालियों में तैनाती की व्यवस्था की है। सुबह 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक कुल 141 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतगणना केंद्र और आसपास के क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे, जबकि 8 अधिकारी रिज़र्व में रहेंगे। प्रत्याशी और निर्वाचन अभिकर्ता ए.एन. कॉलेज के गेट नंबर 1 से, जबकि मीडिया प्रतिनिधि एवं कर्मचारी गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे। मतगणना स्थल के पास केवल अनुमति प्राप्त वाहन ही चल सकेंगे, अन्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध है और सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि मतगणना परिणाम जानने के लिए ए.एन. कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं है। परिणामों की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइटों, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। जिला प्रशासन ने जनसुविधा और यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र आम लोगों से अपील की है कि वे अपने स्थान से ही शांतिपूर्वक मतगणना परिणाम देखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) या डायल 112 पर तुरंत जानकारी देने का आग्रह किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
